देहरादून, दिसम्बर 29 -- देहरादून। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दून में पढ़ रहे त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या की घटना की निंदा की। सचिव अनंत आकाश ने कहा कि इस हमले से संपूर्ण उत्तराखंड की जनता स्तब्ध और व्यथित है। यह हमला न केवल एक छात्र की जान पर हमला है, बल्कि यह हमारे समाज में बढ़ती नस्लवादी, क्षेत्रवादी, मानसिकता, असहिष्णुता और छात्र-विरोधी माहौल को भी उजागर करता है। कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि शिक्षा के लिए आए छात्रों को अपनी पहचान के कारण हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...