हापुड़, अगस्त 13 -- नगर के एंजेल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय परिसर को फूलों रंगोली, और रंग-बिरंगे सजावटी बैनरो से सजाया गया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमयी हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्लवन से हुई। इसके बाद छात्रों ने मनमोहक संस्कार्तिक प्रस्तुतियां दी। नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के वेश में संजीव प्रतीत हो रहे थे। विद्यार्थियों ने भजन नृत्य और नाटक प्रस्तुति के माध्यम से भगवान कृष्ण के बाल रूप और लीलाओं को जीवंत कर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ हिमानी शर्मा ने भगवान कृष्ण के सत्य, धर्म करुणा के आदर्श को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...