देहरादून, मई 13 -- टोंसब्रिज स्कूल में सोमवार को आयोजित प्रथम श्री हंसराज मेमोरियल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-15 बालिका वर्ग में एंजेलिना और अंडर-17 वर्ग में स्कंदा ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मेजर गुलाब सिंह रावत ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। खिलाड़ियों को सभी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अंडर-19 बालिका वर्ग में वैष्णवी, अंडर-15 ब्वाइज में रुद्राक्ष, अंडर-17 ब्वाइज में निवेदित और अंडर-19 ब्वाइज प्रतियोगिता में अंगत ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टीम इवेंट की विभिन्न श्रेणियों में समर वैली, हिम ज्योति स्कूल, ओएसिस स्कूल, एसवीएम स्कूल और वेल्हम ...