देहरादून, नवम्बर 16 -- हरिद्वार। बहादराबाद स्थित एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को बड़े ही भक्तिभाव और भव्यता के साथ 'ब्रज उत्सव' का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियाँ कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा दी गईं, जिनमें जन्म प्रसंग, गोकुल की बाल लीलाएं, राक्षस-वध, गोवर्धनधारण और रासलीला प्रमुख आकर्षण रहे। नृत्य, अभिनय और जीवंत मंचन के माध्यम से प्रस्तुत झांकियों ने 'ब्रज' की छवि को सजीव रूप में सबके सामने ला दिया। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने कार्यक्रम की सफलता पर कक्षा 3 की शिक्षिकाएं सुमन धीमान, मीनाक्षी शर्मा, गीतिका तिवारी, नीरू शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा एवं विंग कोऑर्डिनेटर मानवी त्यागी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय परंपर...