हरिद्वार, जुलाई 12 -- बहाराबाद स्थित एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या रश्मि चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड विश्वेन्दु सिंह चौहान, काउंसलर श्रीमती मेहर धालीवाल, उप प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय, स्कूल को-ऑर्डिनेटर पूनम चौहान और विभिन्न विंग की कोऑर्डिनेटरों द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...