हापुड़, फरवरी 18 -- एंजल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को एक निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी अपने दांतों की जांच कराई। जिसके बाद डॉक्टर ने परामर्श दिया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर उचित देखभाल सुनिश्चित करना था। विशेषज्ञों ने सभी को सही ब्रशिंग तकनीक, दांतों की सफाई के महत्व और संतुलित आहार की जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ गुप्ता, निदेशक आयुषी गुप्ता, सपना, रश्मि, आकाश, किशन आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...