आगरा, मई 17 -- तृतीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता में देश्भर के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (से.नि.) विनोद दत्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. राखी जैन, एचएल गुप्ता, चंद्रशेखर, अश्वनी कुमार, दिनेश गोयंका, अमर भौरी, अजय पाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में शुरू हुई प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी सबजूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर बालक/बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग में विभिन्न भारवर्गों में पदक जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। आयोजन सचिव पंकज शर्मा ने बताया पहले दिन एंजल सिंह, लाव्या मगन, गौरांशी कटारा, पूर्वा गांधी, निवान अग्रवाल, मनायू पटेल, अर्श मेहरोत्र...