पिथौरागढ़, मार्च 8 -- पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा जनपद भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान एडीएम योगेन्द्र सिंह व मेयर कल्पना देवलाल ने उनका स्वागत किया। टम्टा ने सड़कों की स्थिति व कार्यों की अधिकारियों से इस जानकारी ली। शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत यहां पहुंचे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री टम्टा ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से जनपद में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को जनपद में बन रहे राजमार्गों को समय पर कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। एंचोली में टनकपुर एनएच में खराब स्थिति वाले हिस्से में सड़क की दशा जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने...