बुलंदशहर, अगस्त 26 -- गांव एंचोरा के जंगल में तेंदुआ की आहट से ग्रामीणों के मन में डर पैदा हो गया है। सीसीटीवी में दिखने के बाद भी वन विभाग तेंदुआ की मौजूदगी को नकार रहा है। गांव एंचोरा के जंगल में ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ होने की बात कही जा रही है। कैलाश तोमर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर तेंदुआ निकलता दिखाई दिया है। ग्रामीणों ने रात्रि में ही वन विभाग को सूचित किया, अगले दिन वन विभाग कर्मचारी तथा ग्रामीणों ने एंंचोरा, रूपवास, राजौर के जंगल में कई स्थानों पर तेंदुआ की पंजों के चिन्ह को देखा भी है। राजौर के बाद कहीं भी पंजों के चिन्ह दिखाई नहीं दिए। जिससे स्पष्ट होता है, कि संभवत तेंदुआ अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग को पार कर मखैना की ओर चला गया होगा। किंतु ग्रामीणों में तेंदुआ की मौजूदगी को लेकर डर पैदा हो गया है। ग्रामीण अकेले खे...