बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के समस्तीपुर गांव स्थित एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तहत अलग-अगल खेलों जैसे कब्बडी, दौड़ प्रतियोगिता, सैक रेस, स्कीपिंग, थ्रीड व निडिल आदि में विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को खेल महोत्सव की समाप्ति के बाद भव्य समापन समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेगूसराय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव कृष्णकांत गौतम, कोषाध्यक्ष मजाहिर जकारिया, पूर्व जिला पार्षद शिवजी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा पढाई के साथ स...