भदोही, मई 19 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित टीनशेड की दुकान में लोहे के एंगल में साड़ी की लेस से एक युवक का शव लटकता मिला। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। देर रात में मोबाइल से की बात और सुबह युवक का लाश फंदे से लटकता मिला। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। हालांकि मामले को लेकर पुलिस हर स्तर से जांच में जुटी हुई है। परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास संचालित टीन सेड की दुकान में लगे लोहे के एंगल के सहारे साड़ी के लेस से लटकता हुआ युवक का शव मिला। दुकान में पहुंचा मृतक का छोटा भाई भीम सोनकर आनन-फानन में परिजनों के सहारे लाश को फांसी के फंदे से उतार कर दुकान से कुछ दूरी पर स्थित अपने घर ले गया। लोगों ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया ज...