उन्नाव, मई 2 -- उन्नाव,संवाददाता। एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (एएस) गठिया का रूप है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जो गंभीर मामलों में दिव्यांगता का कारण बनाता है। ऐसे में लोगों को एएस के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल मई के पहले शनिवार को एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (एएस) दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम 'लेस अप फॉर एक्सपा रखी गई है। एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (एएस) एक इंफ्लेमेटरी व ऑटोइम्यून बीमारी है। इसमें प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर के स्वस्थ्य ऊतकों पर हमला करने लगती है। गंभीर मामलों में मरीज को असहनीय दर्द के साथ सांस लेने में परेशानी होने लगती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक अनुवांशिक बीमारी है। हालांकि, अनियमित दिनचर्या और व्यायाम से दूरी भी काफी हद तक लोगों को एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (एएस) की चपेट में ला रही है। बीते कुछ सालों में जिले मे...