नई दिल्ली, अगस्त 1 -- एनएसडीएल आईपीओ (NSDL IPO) आज यानी 1 अगस्त को बंद हो रहा है। शुरुआती 2 दिनों में आईपीओ को 5 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में सबसे अधिक 4.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 1.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, एनआईआई कैटगरी में 11.08 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें, ग्रे मार्केट में अब भी आईपीओ 130 रुपये से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एनएसडीएल आईपीओ का साइज 4011.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.01 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, एनएसडीएल आईपीओ 30 जुलाई को खुला था। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई में 6 अगस्त को प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- चंद्रशेखरन को फिर मिली टाटा संस की कमान, IPO का इं...