नई दिल्ली, मई 24 -- Leela Hotels IPO: लीला होटल्स आईपीओ अगले हफ्ते छोटे निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इससे पहले यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1575 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में दांव लगाने वाले लोगों में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, निप्पन इंडिया एमएम, मिराई एमएम और इंवेस्को एमएम शामिल है। बता दें, कंपनी को Schloss Bangalore के नाम से भी जानते है। Schloss Bangalore ने एकंर निवेशकों को 36,206,896 शेयर अलॉट किए हैं। कंपनी ने कुल 47 फंड्स को 435 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1575 करोड़ रुपये अलॉट किए हैं। यह भी पढ़ें- स्टील कंपनी को हुआ 1501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलानलीला होटल्स आईपीओ 26 मई को खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 26 मई को रिटेल निवेशक...