शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- गन्ना लाए किसानों को जीएम ने किया सम्मानित फोटो नंबर-11- तिलहर चीनी मिल के नवीन गन्ना पेराई सत्र का हवन पूजन कर शुभारंभ किया। तिलहर, संवाददाता। चीनी मिल के 45वें पेराई सत्र का पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना व एडीएम अरविंद कुमार ने जीएम शैलेंद्र अस्थाना के साथ हवन पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को जीएम ने सम्मानित किया। शुक्रवार को पंडित रामजी शास्त्री के निर्देशन में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना व एडीएम अरविंद कुमार, जीएम जंग बहादुर यादव ने अन्य अधिकारियों व किसान नेताओं के साथ मिलकर हवन पूजन किया। अधिकारियों ने चीनी मिल लाभ में चलने की भगवान से प्रार्थना की। पहली बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर आये किसानों को सम्मानित किया गया। इसके ब...