बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में चल रहे 72 वें श्री रामलीला महोत्सव के मंचन में बीती रात्रि ऋषि विश्वामित्र आगमन, तड़का, मारीच व सुबाहु वध की लीला का मंचन किया गया। मंचन में दिखाया गया विश्वामित्र लोक कल्याण में किए जाने वाले यज्ञ में व्यवधान उत्पन्न करने वाले राक्षसों का नाश करने के लिए राम और लक्ष्मण को लेने अयोध्या पहुंचते हैं। पहले तो राजा दशरथ राम और लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ भेजने के लिए मना कर देते हैं। लेकिन बाद में ऋषि वशिष्ठ के कहने पर राजा दशरथ राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र के साथ भेज देते हैं। जिसके बाद ऋषि विश्वामित्र राम, लक्ष्मण को लेकर वन की ओर प्रस्थान करते हैं। बीच में श्रीराम राक्षसी ताड़का का वध करते हैं। फिर आगे बढ़ने पर मारीच और सुबाहु से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का य...