बलिया, नवम्बर 10 -- गड़वार। विश्व हिन्दू परिषद युवा शाखा बजरंग दल रसड़ा की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को कस्बा के एक निजी विद्यालय में हुई। इस दौरान बजरंग दल की रसड़ा जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें गड़वार प्रखण्ड के संयोजक ऋषि वर्मा, सह संयोजक ऋषभ सिंह, हैप्पी सिंह, मिलन प्रमुख, मन्नु सिंह, गौ रक्षा प्रमुख पवन सिंह, सुरक्षा प्रमुख विशाल सिंह, कालेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख राणा प्रताप सिंह, बलो उपासना वेद प्रकाश वर्मा, नगरा प्रखण्ड सह संयोजक गौतम कुमार, रसड़ा नगर मंत्री रमेश चौरसिया, चिलकहर प्रखंड संयोजक आनंद गुप्त सोनू, सह संयोजक अमित कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न पदों की जिम्मेदारी नव युवकों को दी गई। मुख्य अतिथि प्रान्त सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने बजरंग दल के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बजरंग दल लव जिहाद,धर्मांतरण,...