मुंगेर, जुलाई 1 -- संग्रामपुर। एक संवाददाता थेभाई कुराबा मैदान पर 28-29 जून को थेभाई ब्रदर्स कमेटी के सौजन्य से आयोजित ऋषि मेमोरियल ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को शानदार रोमांच से भर दिया। टूर्नामेंट में देशभर से आई कुल 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए, जिनमें खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की मिसाल देखने को मिली। प्रतिभागी टीमों में खगड़िया, सोनवर्षा, मुंगेर, बरबीघा, गढ़ी रामपुर, थेभाई ब्रदर्स, बेगूसराय और चक्रधरपुर रेल शामिल रहीं। बेगूसराय ने कड़े मुकाबले में चक्रधरपुर को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बेगूसराय ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गढ़ी रामपुर को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को Rs.10,000 व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को Rs.5,000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। स...