अलीगढ़, फरवरी 27 -- ऋषि बोधोत्सव पर्व व 150वें आर्य समाज स्थापना वर्ष पर निकली शोभायात्रा -गुरूकुल के विद्यार्थियों ने लाठी, तलवार का किया प्रदर्शन फोटो- अलीगढ़। ऋषि बोधोत्सव पर्व एवं 150वें आर्य समाज स्थापना वर्ष के अवसर पर देहली गेट से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गुरूकुल के विद्यार्थियों ने लाठी, तलवार का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा की शुरुआत अचल आर्य समाज के प्रशासक ठा. हरेन्द्र सिंह व जिला प्रधान रविकर आर्य ने ओउम् का ध्वज दिखाकर किया। जिसमें कन्या गुरुकुल सासनी, गंगीरी गुरुकुल, साधु आश्रम, आर्ष गुरुकुल गौमत विभिन्न आर्य समाजों ने हिस्सा लिया। शोमायात्रा देहली गेट से बारहद्वारी, पत्थर बाजार, आगरा रोड होती हुई सासनी गेट आर्य समाज पर पहुँची। जहां पर शोभायात्रा का उत्साहपूर्वक फूल बरसाकर जगह-जगह स्वागत किया व जलपान कराया। गुरुकुल के विद्य...