प्रयागराज, जून 22 -- श्रीदेवरहाबाबा सर्वेश्वर कल्याण महामंडल ट्रस्ट की ओर से रविवार को देवरहा बाबा का दो दिवसीय बैकुंठोत्सव त्रिवेणी बांध स्थित आश्रम में शुरू हुआ। आश्रम के संचालक डॉ. स्वामी रामेश्वरप्रपन्नाचार्य शास्त्री के सानिध्य में बाबा की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। चरण पादुका पूजन के साथ पंचामृत अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में आचार्यों ने देवरहा बाबा के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। रामेश्वरप्रपन्नाचार्य ने कहा कि देवरहा बाबा ऋषि परंपरा के श्रेष्ठ संत थे। उन्होंने समाज में शांति, सद्भाव, एकता और भारतीय संस्कृति का संदेश दिया। उनकी शिष्य पंरपरा जाति-धर्म से अलग है। बाबा ने आजीवन प्रभु भक्ति और जप-तप को महत्व दिया। उनका मानना था कि शास्त्रों के अध्ययन से मन की मलीनता मिट जाती है। आचार्य स...