रुडकी, जनवरी 11 -- वीजी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर चल रहे अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में रविवार को ऋषि क्रिकेट एकेडमी और पैशनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रिंस ठाकुर और फाइटर ऑफ द मैच रिहान को दिया गया। एकेडमी संचालक अंकित मेंहदीरत्ता ने बताया मैच में पैशनेट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 28.3 ओवरों में 98 रनों पर सिमट गई। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। और 18 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए और 8 विकेट से जीत अपने नाम की। मैच के अंत में मुख्य अतिथि शुभम सैनी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्...