लखनऊ, अक्टूबर 10 -- पुस्तके इंसानों की अच्छी दोस्त हैं। लिहाजा मनपसंद अच्छी पुस्तकों का नियमित अध्ययन करना चाहिए। अच्छा साहित्य इंसानों की जिंदगी बदल सकता है। जीने का तौर तरीके में भी तब्दीली ला सकता है। यह बातें कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कही। वह शुक्रवार को कैंसर संस्थान में श्रीराम शर्मा आचार्य के संपूर्ण 79 खंडों का 450वां साहित्य संस्थान के पुस्तकालय में स्थापित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का साहित्य पीड़ा, पतन और व्यसन से मुक्ति दिला सकता है। पुस्तकों को नियमित पढ़ें। पुस्तकों में बताए उपाए को अपनाएं। अच्छी बातों को जीवन में उतारें। इससे पीड़ा कम होगी। खराब आदते छोड़ने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह साहित्य गाय...