नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की साल 2012 में आई फिल्म 'अग्नीपथ' सुपरहिट रही थी। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे और अली असगर ने भी इसमें अहम किरदार निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ था जब अली ने समझा कि क्यों बड़े एक्टर्स बाकियों की तुलना में आगे निकलते हैं और वो क्या चीज है जो उन्हें सुपरस्टार बना देती है। अली ने एक इंटरव्यू के दौरान 'अग्नीपथ' की शूटिंग का यह किस्सा सुनाया था।ऋषि कपूर ने पकड़ ली थी यह गलती अली असगर ने बताया, "ऋषि सर बैठे थे, पीछे कैमरा था। मैं और राजू सामने थे, दो मुख्य कव्वाली गाने वाले और पीछे, मेरे ख्याल से 6-7 लोगों की लाइन, सारे लड़के थे और उनके हाथ में रुमाल थे लहराने के लिए। वो सारा मोमेंट चल रहा था। दो-...