नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके परिवारवाले और दोस्त अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। फराह खान अपने व्लॉग के लिए ऋषि की बेटी रिद्धिमा के घर दिल्ली गईं तो दोनों ने साथ में ऋषि को याद किया। फराह ने बताया कि जब ऋषि को पता चला था कि उन्हें कैंसर हुआ है तो फराह फोन पर बात करके रोने लगी थीं। तब भी ऋषि काफी पॉजिटिव थे और फराह से कहा था कि वह ठीक हो जाएंगे।रो पड़ी थीं फराह रिद्धिमा ने वो वक्त याद किया जब वह अपनी बेटी समारा को 45 दिन के लिए छोड़कर गई थीं। वह बताती हैं, 'मैंने कभी समारा को तीन दिन के लिए नहीं छोड़ा। मैंने पहली बार समारा को तब छोड़ा जब डैड बीमार थे, कोविड के पहले जब उन्हें बीमारी का पता चला था।' ऋषि कपूर की बीमारी पर फराह ने भी अपना रिएक्शन बताया। वह बोलीं, 'मुझे याद है, जब मुझे खबर मिली, मैंने चिंटू को फ...