पलामू, दिसम्बर 4 -- ड्यूटी के दौरान गिर जाने से चौकीदार की मौत विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना में तैनात 53 वर्षीय चौकीदार जितेंद्र राम की ड्यूटी के दौरान अचानक सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई है। जितेंद्र राम, मंगलवार को बाजार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने उन्हें तत्काल विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते तत्काल गढ़वा रेफर कर दिया गया, जहां से उन्हें रांची के रिम्स रेफर किया गया था। इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...