बदायूं, अगस्त 7 -- बिल्सी। गांव बांस बरोलिया स्थित ऋषि आश्रम के ब्रह्मलीन महंत उमाशंकर शास्त्री महाराज के प्राण प्रतिष्ठा के चौथा दिन यहां पुष्पाधिवास के रुप मनाया गया। जिसमें नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय समेत आसपास के तमाम लोगों ने यहां पहुंच कर इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही आश्रम के संचालक वेद व्यास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन सात जुलाई को यहां प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की जाएगी। साथ ही दोपहर बाद आश्रम पर भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर साधना वार्ष्णेय, रुपा माहेश्वरी, डॉ. किशनपाल सिंह, वरुण शंखधार, महेश चंद्र सक्सेना, रामप्रकाश शर्मा, शिव गौड़ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...