सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। नीट परीक्षा में सीतामढ़ी कोट बाजार वार्ड न. 18 बाइपास रोड का लाल ऋषिश शंकर ने पहले प्रयास में ही मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा नीट यूजी में सफलता का परचम लहराया है। ऋषिश ने ऑल इंडिया कटेगोरी रैंक में 10880 वॉ तथा ओबीसी एनसीएल कटेगोरी में 4589 रैंक प्राप्त किया है। बेटे की सफलता की सूचना मिलते ही उमावि भवदेपुर के हेडमास्टर उमाशंकर प्रसाद व गृहिणी मां एमए,बीएड, एसटीईटी क्वालीफाई साधना कुमारी की आंखों में सफलता की आंसू छलक पड़ा। शिक्षा का हब परिवार से रहे ऋषिश एक भाई व एक बड़ी बहन है। बड़ी बहन भी नीट की तैयारी कर रही है। ऋषिश शंकर इंटर की परीक्षा इसी वर्ष सरकारी स्कूल उच्च मावि भवदेपुर से 92 फीसदी अंक से सफलता प्राप्त की है। ऋषिश की चाह बचपन से ही काडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बनने की रही है। उसने बताया कि छात्र ईमानदारी ...