गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- गाजियाबाद। जिले के ऋषिराज त्यागी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। लखनऊ में उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के चुनाव हुए जिसमें ऋषिराज त्यागी को सर्व सहमति से उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वह गाजियाबाद एसोसिएशन ऑफ टेबल टेनिस के वर्तमान सचिव भी हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। ऋषिराज त्यागी ने एसोसिएशन के हित में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया और सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...