रिषिकेष, अगस्त 4 -- ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, प्रशासन ने हालात देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के चलते गंगा दिनभर चेतावनी निशान को छूकर बही। क्षेत्र में रविवार रात से हल्की बारिश हो रही थी। लेकिन, सोमवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से सामान्य जन जीवन ठप सा होकर रह गया। इससे लोग घरों से नहीं निकल पाए और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। तेज बारिश के बाद छोटी नदियों और नालों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, देर शाम तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं थी। वहीं, क्षेत्र में बारिश के मिजाज को देखते हुए प्रश...