रिषिकेष, फरवरी 2 -- हृषिकेश वसंतोत्सव में रविवार को शहर में भगवान श्रीभरत की भव्य डोली शोभयात्रा निकाली गई। यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने भगवान भरत की डोली के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर धर्मयात्रा पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। हृषिकेश वसंतोत्सव में चौथे दिन वसंत पंचमी पर्व पर ब्रह्ममुहूर्त में पौराणिक श्रीभरत मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। दोपहर में करीब एक बजे प्राचीन श्रीभरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य के सानिध्य में हृषिकेश भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मायाकुंड स्थित केवलानंद चौक से रामानंद घाट होते हुए गंगातट पर पहुंची। यहां श्री भरत भगवान की डोली को गंगा स्नान कराया गया। इसके बाद यात्रा सुभाष चौक मुखर्जी चौक, लक्ष्मणझूला रोड, क्षेत्र रोड और पुराना टि...