रिषिकेष, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का त्योहार विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन का महत्व बताया गया। शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने पुलिस, पत्रकार और चिकित्सकों को अपने हाथों से निर्मित रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। प्रधानाचार्य रजनी रावत ने कहा रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, विश्वास और आपसी सहयोग का अद्भुत संदेश देता है। मीडिया प्रभारी प्रदीप रावत ने कहा रक्षाबंधन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है, जो समाज में एक-दूसरे के प्रति संरक्षण, सम्मान और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है। कार्यक्र...