मधुबनी, जुलाई 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता। शहर के एक निजी स्कूल सभागार रविवार को दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले सत्र में वरिष्ठ साहत्यिकार सह अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की लिखी पुस्तक 'गामक रंग का लोकार्पण हुआ। पुस्तक का विमोचन के बाद साहत्यिकार और बुद्धिजीवियों ने पुस्तक में समाहित बातों पर चर्चा की। दूसरे सत्र में हेल्पएज इंडिया एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो सत्रों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। पहले सत्र में पुस्तक विमोचन हुआ वहीं दूसरे सत्र में 'उम्र बढ़ने और मानसिक कल्याण विषय पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यशाला हुई। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की मधुबनी जिला इकाई के संयोजन व एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरमण झा बाबा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्प एज इंडिया के रिसोर्स पर्सन मनोचिकत्सिक...