ऋषिकेश, दिसम्बर 30 -- Rishikesh Violence: ऋषिकेश में वनभूमि के सर्वे के विरोध में हाईवे जाम और पत्थरबाजी के मामलों में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग तीन प्रकरणों में पुलिस ने कुल 1058 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें 28 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 1030 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपी बनाया गया है। घटनाओं के चलते नेशनल हाईवे, रेलवे ट्रैक और आपात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। पथराव के पीछे दो मास्टरमाइंड सामने आए हैं। जिला पंचायत सदस्य समेत 222 आरोपी बनाए गए हैं। पुलिस के भीड़ को हटाने के दौरान सीताराम राणाकोटी और लालमणि रतूड़ी ने फिर से भीड़ को भड़काकर साजिश के तहत रेलवे ट्रैक जाम किया। इससे छह ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। रेलवे ट्रैक पर पड़े पत्थरों से जान ...