शामली, जून 18 -- गाय आधारित समृद्धि और स्वराज्य की अलख जगाने के उददेश्य से ऋषिकेश से शुरू हुई गौ राष्ट्र यात्रा का शामली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वरिष्ठ समाज सेवी कुशांक चौहान ने यात्रा का स्वागत करते हुए मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। गत 15 जून को ऋषिकेश से गाय आधारित समृद्धि और स्वराज्य की अलख जगाने के उददेश्य गौ राष्ट्र यात्रा भारत सिंह राजपुरोहित द्वारा शुरू की गई। यात्रा मंगलवार को जलकर शामली पहुंची, जिसका शहर के कैराना रोड़ स्थित ग्लोबल शांतिकेयर हॉस्पिटल पर भव्य स्वागत किया गया। भारत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गौ राष्ट्र यात्रा गोसंवेदना और राष्ट्रनिर्माण का संदेश लेकर अब दिल्ली की ओर अग्रसर है। यह यात्रा प्राचीन गौ संस्कृति और ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था के पुनर्स्थापन के संकल्प के साथ ऋषिकेश से संतों के आशीर्वाद से आर...