देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को परेड ग्राउंड में एबीवीपी के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। दून में 28, 29 व 30 नवंबर को होने वाले इस अधिवेशन के लिए बनाए गए पंडाल, स्वागत केंद्र एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए की गई तैयारियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि परिषद के युवाओं का अनुशासन, संगठन क्षमता सदैव प्रेरणादायी रहा है। यह अधिवेशन युवाओं में राष्ट्रभावना को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...