नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- ऋषिकेश की सैर काफी खास है। वजह है एडवेंचर के साथ आध्यात्मिक यात्रा का होना। गंगा किनारे इस छोटे से शहर में मन का सुकून तलाशने के लिए अक्सर दिल्ली और आसपास के इलाके के लोग पहुंच जाते हैं। तो अगर आप भी इस मौसम में ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे तो जान लें कौन सी चीजों को देखे बगैर अधूरी रह जाएगी ट्रिप। सबसे खास बात कि ऋषिकेश में ग्लास ब्रिज बन चुका है और आने वाले साल में इसका उद्घाटन हो जाएगा।एंडवेंचर एक्टीविटी ऋषिकेश अपनी एडवेंचर एक्टीविटी के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। अक्टूबर से राफ्टिंग स्टार्ट हो जाती है लेकिन यहां पर राफ्टिंग का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक का होता है। इसके साथ ही बंजी जंपिंग जैसी एक्टीविटी भी यहां की पॉपुलर है।गंगा आरती और सनसेट आध्यात्म में रुचि है तो यहां की गंगा आरती को भी जरूर देखें। साथ...