रिषिकेष, फरवरी 13 -- ऋषिकेश में 15 फरवरी से आयोजित दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के 400 से ज्यादा युवा शामिल होंगे। विजेताओं को अलग-अलग श्रेणी में मिस्टर हिमालय, मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर ऋषिकेश के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। गुरूवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महामंत्री विवेक तिवाड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की सुबह नौ बजे से हरिद्वार रोड स्थित श्रीभरत मंदिर के परशुराम हॉल प्रतियोगित आयोजित होगी। इसमें दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी जुटेंगे। बताया कि पहले दिन पावर लिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता होगी। इसमें सुबह नौ बजे से प्रतिभागी आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दोपहर बाद प्रतियोगिता की शुरू...