ऋषिकेश, फरवरी 28 -- ऋषिकेश में एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में देश के दिग्गज योगगुरु हिस्सा लेंगे। सात दिनी योग महोत्सव में 20 हजार से अधिक योग साधक पहुंचेंगे। एमडी-जीएमवीएन विशाल मिश्रा ने बताया कि ऋषिकेश में एक से सात मार्च तक होने जा रहे योग महोत्सव में धर्म, अध्यात्म और योग जगत के जाने-माने गुरु और योगाचार्य का सानिध्य मिलेगा। इस महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरि, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी आत्मस्वरूप, जया किशारी और अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा। रोज शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान और लोक गीत-नृत्यों की प्रस्तुति होगी। विभिन्न सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगी अभिषेक सोती, योगिनी उषा माता, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. अर्पिता नेगी, योगिनी ...