रिषिकेष, जून 5 -- गंगा दशहरा पर गुरुवार को ऋषिनगरी में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। दिनभर हर- हर गंगे के जयघोष से गंगातट गुंजायमान रहे। स्नान के बाद लोगों ने गंगा पूजा-अर्चना कर मां गंगा की आरती भी उतारी। गंगाजी में श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया। गंगा दशहरा पर ऋषिनगरी के गंगा स्नानघाटों पर भीड़ रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट समेत तमाम घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। दिनभर ऋषिनगरी के स्नानघाट हर हर महादेव और हर-हर गंगे के जयघोष से गुंजायमान रहे। गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर आरती भी उतारी। घाटों पर घी के दिये जलाये गये। क्षेत्र के मंदिरों पर भी लोगों की भीड़ रही। गंगातट पर लोक मंगल की कामना को विशेष अनुष्ठान किये गये। ज्योतिष आचार्य कैलाश चमोली बताते हैं कि गंगा दशहरे के पर्व पर गंगा...