देहरादून, अक्टूबर 11 -- ऋषिकेश। वीकेंड पर ऋषिकेश में पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है। शहर में प्रवेश करते ही वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो जा रही है। कभी स्लो ट्रैफिक, तो कभी जाम की समस्या से न सिर्फ पर्यटक, बल्कि स्थानीय लोग भी परेशान हैं। संकरी सड़क पर पुलिस भी वाहनों के अत्यधिक दबाव में ट्रैफिक को पटरी पर रखने में बेबस नजर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...