रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- वीकेंड पर ऋषिकेश में ट्रैफिक बेपटरी हो गया। सैर-सपाटे और सहासिक पर्यटक का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे पर्यटकों को जाम की वजह से दो-चार होना पड़ा। स्थानीय लोगों को भी जाम में फंसने से फजीहत झेलनी पड़ी। रविवार को सुबह से ही मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक पटरी से उतर गया। जयराम चौक से लेकर मुनिकीरेती तक यातायात प्रभावित रहा। महज दस सात मिनट का सफर पर्यटकों के लिए एक घंटे में तब्दील हो गया। रोजमर्रा के कामकाज के लिए बाजार के लिए निकले स्थानीय लोगों को भी इससे परेशानी पेश आई। मुख्य मार्ग पर जाम के चलते सवारी वाहन चालकों ने आंतरिक सड़कों का रुख किया। इससे शहर के ब्रांच रूटों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई। शाम को त्योहारी सीजन में लोगों की खरीदारी को भीड़ बढ़ने पर हालात और भी बेकाबू हो गए। जाम में स्थिति यह हुई कि लोगों को सड़कों...