रिषिकेष, फरवरी 28 -- ऋषिकेश के रामा पैलेस में शुक्रवार को गढ़वाली फिल्म जौना का प्रदर्शन शुरू हुआ। एक सप्ताह तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म में गढ़वाल की संस्कृति और पलायन को दर्शाया गया है। दून मार्ग स्थित रामा पैलेस में गढ़वाली फिल्म जौना का शुभारंभ गढ़वाली फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार बलदेव सिंह राणा एवं समाजसेवा सुधीर राय रावत ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। फिल्म के मुख्य कलाकार अर्जुन चंद्र ने कहा कि यह फिल्म गढ़वाल की संस्कृति और सभ्यता को संजोकर बनाई गई है। इस फिल्म के समस्त पत्र गढ़वाली पृष्ठभूमि से ही है और यह फिल्म गढ़वाल के पलायन संस्कृति एवं परेशानियों को दिखाने का काम करती है। उन्होंने ऋषिकेश की जनता से आग्रह किया कि एक बार इस फिल्म को अवश्य देखें, ताकि उत्तराखंड की सभ्यता एवं संस्कृति को बचाने के लि...