रिषिकेष, फरवरी 27 -- ऋषिकेश में मौसम हर दिन करवट बदल रहा है। कुछ दिनों तक धूप खिली रही, तो बीते दो दिनों से आसमान दिनभर काले बादलों से ढका रहा। गुरुवार को अचानक भोर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंडक बढ़ गई। रिमझिम बारिश में सर्द हवाएं चलने से शहर से रौनक गायब दिखी। बारिश के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। पर्यटक एवं ग्राहकों से अटे रहने वाले बाजार सूने नजर आये। गुरुवार भोर से ही रिमझिम बारिश की शुरूआत हुई। दिनभर बारिश का यह सिलसिला जारी रहा। बूंदाबांदी के बीच बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, तो पर्यटक स्थल भी पूरी तरह से सुनसान रहे। शहर के आंतरिक मार्गों से भी चहल-पहल पूरी तरह गायब दिखी। अभीतक गर्मी महसूस कर रहे लोग सर्द हवाओं के चलते ही परेशान होते दिखे। ठंड से राहत पाने के लिए कुछ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव भी जले नजर आए। रिमझिम बा...