ऋषिकेश, अगस्त 26 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में माता-पिता के बीच विवाद में एक नाबालिग पुत्र पर हमला किया गया। हमले का आरोप मां पर लगा है। घटना के बाद से बच्चा क्षुब्ध है। एयरफोर्स अधिकारी पिता को बच्चे को काउंसलिंग के लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग लाना पड़ा। दो बार की सुनवाई में मां एक भी बार नहीं पहुंची है। बाल आयोग ने मामले में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश निवासी एयरफोर्स अधिकारी का वैवाहिक जीवन 15 साल तक अच्छा चला। दंपति के दो बेटे हुए। कई शहरों में प्रापर्टी खरीदी, ऋषिकेश में काफी पुश्तैनी जमीन भी एयरफोर्स अधिकारी के हिस्से आई। पांच साल पहले उनकी पत्नी एक प्रापर्टी डीलर के संपर्क में आई। यह भी पढ़ें- आधी रात सड़क पर बवाल, कपड़े उतार दोस्त का बर्थडे मनाया, राहगीरों पर भी हमलाछोटे...