रिषिकेष, अप्रैल 11 -- जैन समाज की ओर से शुक्रवार को ऋषिकेश में भगवान महावीर की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जयंती पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। नगर में विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान महावीर से जुड़ी आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक पूजन किया गया। शोभायात्रा के पात्रों का चयन कूपन ड्रा के माध्यम से किया गया। जिसमें सधर्म इंद्र प्रदीप जैन, सारधी अरूण जैन, कुबेर सुभाष जैन, इंद्र पंकज जैन और मनोज जैन बने। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्...