रिषिकेष, अगस्त 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए रविवार को लोगों से बात की। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया। कहा कि बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से काफी तबाही हुई है। हर पीड़ित का दर्द, हम सभी का दर्द है। हर कोई पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव मदद कर रहा है। आदर्शनगर, ऋषिकेश में बूथ अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के घर पर भाजपाइयों ने पीएम मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण सुना। पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया। पूर्व मंत्री और मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड से पीएम मोदी का गहरा लगाव है। आपदाओं के कारण वह दुखी हैं,जिसका उन्होंने मन की बात में जिक्र भी किया। मौके पर मेयर शंभू पासवान,कपिल गुप्ता,राजपाल ठाकुर,ओमप्र...