रिषिकेष, नवम्बर 18 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को भाजपाइयों ने ऋषिकेश में पदयात्रा निकाली। यह यात्रा श्यामपुर पुलिस चौकी से शुरू होकर त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ तक गई। इस दौरान शहीद सैनिकों एवं उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में निकली पद यात्रा में देशभक्ति के नारे गूंज रहे थे। विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया। विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की एकता-दृष्टि को आधुनिक भारत में जीवंत कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने देश को मजबूत, सुरक्षित और संगठित किया है। आज भारत का विकास के जिस रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, वह पटेल की विरासत और मोदी के नेतृत्व की संयुक्त प्रेरण...