देहरादून, अगस्त 13 -- केंद्र सरकार ने आरडीएसएस के तहत मंजूर किए 547 करोड़ धर्मनगरी में अब न दिखेगा बिजली की लाइनों का बिखरा जाल देहरादून, मुख्य संवाददाता। ऋषिकेश में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 547 करोड़ का बजट मंजूर किया है। केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार जताया। उत्तराखंड ने आरडीएसएस प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश शहर में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र सरकार ने प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद उसे मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट में गंगानगरी ऋषिकेश में प्रमुख बाजारों और सड़कों पर बिजली लाइन अंडरग्राउंड की जाएंगी। गंगा कॉरिडोर के ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में बिजली लाइनों को अंडर ग्राउंड ...