देहरादून, दिसम्बर 25 -- ऋषिकेश। सोमेश्वर नगर में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला कोतवाली पहुंचा। इस दौरान एक पक्ष के समर्थन में छात्र संघ अध्यक्ष व कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग उठाई। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। कोतवाली में ही छात्र संघ अध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की तक हुई। यहां तक कि छात्र संघ अध्यक्ष को धक्के मारकर कोतवाली से बाहर तक निकल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...