रिषिकेष, मई 19 -- मसूरी-देहरादूनन विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने ऋषिकेश के अलग-अलग क्षेत्रों में छह निर्माणाधीन बहुमंजिला भवनों को सील किया है। एमडीए के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश भवनों में नक्शे के विपरीत निर्माण किया जा रहा था। जबकि कुछ में मानक के अनुसार सेटबैक जगह नहीं छोड़ी गई थी। सभी को पूर्व में नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन फिर भी निर्माण किया जा रहा था। इस पर सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई की गई। वहीं, एमडीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण में लगे बिल्डरों में हड़कंप मचा है। सोमवार को मसूरी-देहरादूनन विकास प्राधिकरण की टीम ने शहर में हरिद्वार रोड पर एक, विस्थापित निर्मल ब्लॉक-बी में दो, देहरादून रोड पर एक और गुमानीवाला में हरिद्वार बाइपास मार्ग पर एक निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन को सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई से दिनभर बिल्डरो...